बरेली। विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में सीबीगंज क्षेत्र के पस्तोर वार्ड में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह के दिशा निर्देशन में मुफ्त मलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि मलेरिया रोग मच्छर जनित बीमारी है, जो की मच्छर के काटने से होती है एवं इस बीमारी में सर्दी कंपकपी के साथ एक या दो दिन छोड़कर बुखार आता है तेज बुखार उल्टी सरदर्द एवं बुखार उतरते समय पसीना आना आदि ये सभी लक्षणो में से कोई भी स्थिति हो सकती है यदि ऐसी कोई स्थिति हो तो पीड़ित व्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए तथा जांच कराकर तुरंत इलाज शुरू कर देना चाहिए। मलेरिया से बचाव के लिए हमें अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए एवं आसपास नालियों को स्वच्छ रखना चाहिए। नालियों में जला हुआ मोबिल ऑयल या डीजल डाल देना चाहिए ताकि मच्छर पैदा न हो सके साथ ही जहां भी जलभराव होता है उसको हटा देना चाहिए एवं शाम को सोते समय पूरी वांह के कपड़े पहनना चाहिए तथा मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम पस्तौर में लगभग 100 मरीजों की निशुल्क मलेरिया जांच की गई जिसमें सभी मरीज निगेटिव पाए गए। स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाल कर आम जनमानस को मलेरिया रोग के बारे में जागरूक किया गया एवं बच्चों को मलेरिया पंपलेट भी बांटे गए।
इस अवसर पर मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया एवं हीट वेव से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। डॉ मधु गुप्ता ने बताया कि दोपहर के समय जब तक जरूरी काम न हो बाहर न निकले एवं खाने में सत्तू, हरी सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहे। शिविर में हिरदेश कुमार, वंदना चौहान एवं रजनी मिश्रा आदि का विशेष सहयोग रहा। साथ ही इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा, अनीता, वैशाली, ममता, रीना, मंजू, ज्योति, डॉ ममता, डॉ कविता, डॉ माया फुलेरा, आदि का भी विशेष सहयोग रहा।