सीबीगंज (बरेली)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पति सहित ससुराल वाले शव को छोड़कर फरार हो गए। घटना घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव मथुरापुर की है। जहां भोजीपुरा के गांव मुड़िया निवासी मृतका के मायके वालों के मुताबिक उनकी पुत्री निशा की शादी करीब 6 महीने पूर्व मथुरापुर निवासी संतोष पुत्र रोहन लाल से हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता था। गुरुवार को दोपहर मायके वालों को सूचना मिली कि उसकी बेटी की मृत्यु हो गई है। सूचना पर बेटी की ससुराल पहुंचे मायके वालों ने बेटी का शव देखकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आने की सूचना पर मृतका का पति व अन्य ससुराल वाले मृतका के शव को छोड़कर फरार हो गए। थाना सीबीगंज पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी, कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मायके वालों की की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं विवाहिता की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।