बहेड़ी। नगर पालिका बहेड़ी का एक वार्ड है वार्ड नम्बर 11 महादेवपुरम, जिसका नगर पालिका बहेड़ी द्वारा एक ठेकेदार को रोड का निर्माण करने के लिए ठेका दिया गया, जिसका निर्माण कार्य ठेकेदार ने 18 अप्रैल से शरू कर दिया, जिसमें ठेकेदार ने दिखाई चतुराई, दरअसल आपको बता दें 19 अप्रैल को पीलीभीत लोकसभा चुनाव का मतदान होना था, जिसमें शासन व प्रशासन पूरी तरह से व्यस्त था, इसीका फायदा उठाते हुए ठेकेदार ने मतदान से एक दिन पहले लेवर को लगाकर महादेवपुरम रोड का निर्माण करना शुरू कर दिया।
अब इसमें ठेकेदार की चतुराई क्या है पहले हम आपको ये बताते हैं, ठेकेदार ने रेता बजरी मिलाने वाली मशीन को चलाने के लिए घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया, और मौके पर सिलेंडर एक दो नहीं पुरे के पुरे सात सिलेंडर रखकर मशीन को चलाया जा रहा था, जहाँ पर सेफ्टी के कोई साधन नहीं थे और कोई भी दुर्घटना हो सकती थी, जबकि ठेकेदार को घरेलू सिलेंडर की जगह कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करना चाहिए, जब इस पर ठेकेदार से पत्रकारों ने बात की, तो वह उटपटान बातें करने लगा, बोला आपको जिससे शिकायत करनी है या खबर लगानी है तो लगाओ, मैं किसी शासन व प्रशासन के दवाब में कार्य नहीं करता हूँ, वहीं दूसरे दिन ही वो रोड उखड़ता हुआ नजर आया जिसको समाचार पत्रों में छापा भी गया था, वहीं आज 9 वें दिन भी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है।
वहीं मशीन के पास फिर से एक घरेलू सिलेंडर रखकर रोड का निर्माण किया जा रहा है, अब आप बताये की जो मशीन के पास एक घरेलू सिलेंडर रखा है, वो क्या सेफ्टी का कोई साधन है, इसलिए वहाँ पर रखा है, अब देखने वाली बात ये है की नगर पालिका ने इस पर अभी तक कोई भी एक्सन नहीं लिया, वहीं अगर कोई भी दुकानदार घरेलू सिलेंडर अपनी दुकान पर रखकर किसी काम में उपयोग करता है, तो पुलिस भी फ़ौरन कार्यवाही करने लगती है, लेकिन पुलिस ने भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है, मतलब सबसे मेन बात ये है कि रोड का निर्माण नहीं हो रहा है, ठेकेदार शासन व प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए कर रहा खुद के पेट का भरण पोषड़, ऐसा लगता है कि जैसे ठेकेदार बड़े घोटाले की तैयारी में लगा हुआ है, अब देखना ये होगा कि शासन व प्रशासन का क्या होगा अगला कदम।