फरीदपुर। शाहजहॉपुर रोड पर हरियाली पेट्रोल पंप के सामने प्रधान ढाबा के सामने देर रात भीषण एक्सीडेंट हो गया बताते है कि रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे कंटेनर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और टैंकर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया ढाबे पर खाना खा रहे अन्य ड्राइवरों ने भीषण हादसे की आवाज सुन रोड पर पहुंचे तो देखा की कंटेनर का ड्राइवर बुरी तरीके से फंसा हुआ है। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अन्य ड्राइवर साथी सुबोध को इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे जो की सुबोध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने सुबोध को मृतक घोषित कर दिया।
आपको बताते चलें शाहजहांपुर की ओर से बरेली आ रहे कंटेनर NL01 AH 3563 जिसको सुबोध पाल पुत्र प्रेमपाल उम्र लगभग 24 बर्ष निवासी ग्राम रोहन संजरपुर बालजीत बिल्सी बदायूं चला रहा था फरीदपुर से शाहजहांपुर UP 82 T 5505 जोकि रॉन्ग साइड पर तेज गति से जा रहे ट्रक ने कंटेनर को इतनी तेज टक्कर मारी जिससे कंटेनर काफी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और उस कंटेनर को चला रहे। सुबोध पाल गंभीर रूप से घायल हो गए मृतक के चाचा सत्येंद्र ने बताया कि रात्रि करीब 1:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके भतीजे का एक्सीडेंट हो गया है सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया आनन-फानन में परिजन बरेली पहुंचे परिजनो ने बताया कि मृतक चार भाई है सुनील , सुधीर, सुवोध, अभिषेक मृतक के वडे भाई सुधीर का विवाह 21 अप्रैल को होना सुनिश्चित हुआ था घर मे विवाह की तैयारी चल रही है थी परन्तु सुवोध की मृत्यु की सूचना के वाद गॉव मे शोक की लहर दौड़ गई पिता प्रेमपाल का रो रो कर बुरा हाल है। जवकि परिजनो ने कंटेनर कम्पनी एवं राँग साइड से आ रही गाडी को मृत्यु का कारण बताया है।