बहेड़ी। नगर के दुकानदार साप्ताहिक बंदी डीएम के आदेश को हवा में उड़ाए हुए हैं। बंदी के दिन भी शहर की अधिकांश दुकानें खुली रहती हैं। सातों दिन काम के एवज में दुकानदार कर्मचारियों को अलग से पारिश्रमिक नहीं देते हैं। यहां बता दें कि डीएम का आदेश के अनुसार नगर में बुधवार को साप्ताहिक बंदी का दिन तय है।
इस दिन क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, खाने-पीने का सामान बेचने वाली दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को बंद रखने के उनके आदेश है। इसके बावजूद बंदी के दिन भी दुकानदार अपनी दुकानें खोले रहते हैं। इससे कर्मचारियों को सप्ताह के सातों दिन काम करना पड़ता है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है। कुछ दिन विभागीय अधिकारियों ने छापेमारी की। दुकानदारों के चालान भी किए गए। मौजूदा समय में अधिकारियों की लापरवाही के चलते दुकानदार डीएम व श्रम विभाग के आदेश को नजरअंदाज किए हुए हैं।
बंदी के दिन भी दुकानें खोली जा रही हैैं। श्रम विभाग के आठ घंटे काम लेने के नियम को नकारते हुए दुकानदार 12 से 14 घंटे तक श्रमिकों से काम ले रहे हैं। अब इसका जिम्मेदार कौन?