बरेली। बरेली के दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज का परीक्षा फल गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा। यह बरेली कैंट क्षेत्र की एक मात्र ऐसी संस्था जो लगातार अपनी स्थापना के 24 वर्षों से शत प्रतिशत परीक्षा फल दे रही है। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक सुनील कुमार शर्मा ने प्रधानाचार्य राधिका चंद और उनकी पूरी टीम को एक बार फिर शत-प्रतिशत परीक्षा फल देकर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी, साथ ही विद्यालय के सभी टॉपर्स और सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इस वर्ष इंटरमीडिएट के कुल 64 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 55 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता अर्जित की, जिनमें 16 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी सम्मान सहित उत्तीर्ण किया और मात्र 09 परीक्षार्थी ही द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
हाई स्कूल परीक्षा में सभी संस्थागत 56 छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर शत प्रतिशत परिणाम दिया है। इंटर की विद्यालय टॉपर उषा साहू ने 87.4 प्रतिशत तथा हाई स्कूल की विद्यालय टॉपर पारुल यादव ने 87.5 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मान सहित सफलता हासिल करने वालों में उषा साहू, शिवानी गुर्जर,नंदिनी सिंह, अक्लीमा सैफी, ज्योत्सना अरोरा, रेखा गुर्जर, ज्योति साहू, अंकिता, सिमरन सिद्दीकी, सुजाता सिंह, गायत्री, प्रियंका, राम रखी, शीतल कश्यप आदि रही। वही हाई स्कूल की परीक्षा में पारुल यादव, मोनी, मुस्कान साहू, पूजा गुर्जर, दिव्या भारद्वाज, कोमल, पुर्णिमा सिंह, अर्शी फातिमा, आलिया, टॉप टेन में रही। विद्यालय की प्रधानाचार्य राधिका चंद ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर उनको अपना आशीर्वाद दिया। परीक्षा फल के समय अन्य शिक्षकों में जानकी विष्ट, रेनू यादव, अजय कुमार, अवधेश यादव, प्रीति सिंह, अंजली, दीपू आदि उपस्थित रहे।