भाजपा में शामिल होने पर जितिन प्रसाद ने चेयरमैन का किया स्वागत
देवरनियाँ। रिछा नगर पंचायत अध्यक्ष कैंसर जहां के पति तनवीर अहमद काला बच्चा भाजपा में शामिल हो गए। पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा प्रत्याशी जितन प्रसाद ने भाजपा पार्टी में शामिल कराया।
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रिछा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैंसर जहां के पति तनवीर अहमद उर्फ काला बच्चा अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें पीलीभीत – बहेड़ी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जितन प्रसाद ने पीलीभीत में अपने आवास पर भाजपा में शामिल कराया।काला बच्चा, क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं पर असर रखते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि मतदान से मात्र छः दिन पूर्व काला बच्चा के भाजपा में शामिल होने का भाजपा को लाभ मिलेगा।
काला बच्चा की रिछा नगर पंचायत में मुस्लिम वोटरों पर बहुत अच्छी पकड़ है उम्मीद है कि भाजपा को इससे फायदा मिलेगा। नहीं बहेड़ी के मौजूदा विधायक अतौर्रहमान भी रिछा नगर पंचायत से ताल्लुक रखते हैं अब देखना यह है कि काला बच्चा रिछा से भाजपा को कितना समर्थन बहुमत दिला पाते हैं।