बरखेड़ा। पूर्व चेयरमैन हाजी जमील अहमद के एक निजी प्लाट पर कब्जा को लेकर तहरीर देते हुए बताया कि बरखेड़ा वार्ड नं 8 में स्थित प्रार्थी का एक प्लाट है जिस पर शहाबुद्दीन पुत्र बन्ने निवासी बार्ड नं0 10 बरखेड़ा पीलीभीत ने कब्जा करने की नियत से प्लाट पर नीव भरकर कार्य करा रहा है, इससे पूर्व में भी शहाबुद्दीन ने निर्माण कार्य करने की कोशिश की थी। जिसकी प्रार्थी ने 26 अक्टूबर 2023 को थाना बरखेड़ा में लिखित सूचना दी थी।
जिस पर शहाबुदीन ने थाने पर कहा था अब हम उस प्लाट पर कोई निर्माण नहीं करेंगे इसके बावजूद भी शहाबुद्दीन ने पुनः निर्माण कार्य चालू कर दिया प्रार्थी ने जब शहाबुद्दीन से प्लाट पर निर्माण कार्य रोकने को कहा तो शहाबुद्दीन प्रार्थी से झगड़ा फसाद पर आमादा हो गया।और धमकी देने लगा कि मैं अपनी औरत से तुम्हारे खिलाफ झूठा मुकदमा लिखा दूँगा। प्रार्थी ने थाना अध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर प्लाट पर हो रहे निमीण कार्य रुकवाने की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है।