फरीदपुर। फरीदपुर के भट्टे पर दिनदहाड़े हड़कंप जब मच गया जब भट्टे पर काम करने वाले मजदूर रेहान और सलमान आपस में ईंटें भरने को लेकर लड़ने लगे तभी भट्टे पर ठेकेदारी का काम करने वाले शान मोहम्मद ने भट्टे मलिक को सूचना दी एवं उधर रेहान ने अपने साले को झगड़े की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पूर्व प्रधान मजहर खान दोनों का बीच बचाव करने लगे इतने में मौके पर पहुंचे रेहान के साले इरफान ने भट्टा मालिक को गोली मार दी जिससे मौके पर ही भट्टा मालिक की मौत हो गई है भट्ठा मालिक को गोली लगते ही सनसनी फैल गई घटना को अंजाम देने वाला इरफान अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक का फ़ाइल फ़ोटो
आपको बताते चलें फरीदपुर के ग्राम ढकनी रहने वाले पूर्व प्रधान मोहम्मद मजहर खान उर्फ बॉबी पुत्र अज़हर खान उम्र लगभग 54 बर्ष जिनका भट्टा पड़ोस के ग्राम पदारथपुर में है जो कि प्रतिदिन की भांति आज भी भट्टे पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे इस वक्त ठेकेदार शान मोहम्मद का फोन आ गया कि भट्टे पर रेहान और सलमान आपस में ईटों को लेकर लड़ने लगे हैं मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान मजहर खान ने देखा कि फरीदपुर के भूरे खां गोटिया का रहने वाला रेहान एवं भुता के ग्राम कल्याणपुर की रहने वाली सितारा एवं उसका बेटा सलमान आपस में लड़ रहे थे मालिक दोनों में बीच बचाव करने लगे इतने में मौके पर पीछे से पहुंचा रेहान का साला इरफान निवासी पहाड़गंज हाल निवासी फरीदपुर के गौसगंज ने नाजायज तमंचे से प्रधान के सीने पर गोली मार दी सीना चीरते हुए गली आर पार हो गई और प्रधान की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं अपनी टीम के साथ घटनास्थल से फरार इरफान को फरीदपुर मे गिरफतार कर लिया एव अन्य अरोपियो की तलाश मे पुलिस की तीम जुटी हुयी है ।