Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएमओ ने ब्लॉक के गांवों में चल रहे दस्तक अभियान का किया...

सीएमओ ने ब्लॉक के गांवों में चल रहे दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

बरेली/शेरगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने टीम के साथ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दी कलां तथा शीशगढ़ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान उन्हें शीशगढ़ में कोल्ड रूम तो व्यवस्थित मिला लेकिन ओआरएस कॉनर अव्यवस्थित मिला जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए शीघ्र ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन,क्षेत्रीय मलेरिया इंस्पेक्टर सूरज यादव के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने को निकले सीएमओ डॉ विश्राम सिंह ने ब्लाक के हल्दी कलां गांव में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की हकीकत को परखा। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए जा रहे आभा आईडी कार्ड की प्रगति को घर-घर जाकर देखा तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए वहीं दस्तक अभियान के तहत घर-घर लगाए जा रहे स्टीकर अभियान का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि मक्खी मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें,पूरी आस्तीन के कपड़े पहने,घरों एवं घरों के आसपास पानी एकत्र कतई न होने दें जिससे संक्रामक रोगों से बचा जा सके। उन्होंने टीवी,कुष्ठ रोग तथा बुखार से बचाव के लिए गांव वासियों को जागरूकता का मंत्र दिया।

इधर पीएचसी शीशगढ़ के निरीक्षण को पहुंचे सीएमओ डॉ विश्राम सिंह को पीएचसी प्रांगण में जल भराव मिला जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ गजेंद्र सिंह को नगर पंचायत प्रशासन को शीघ्र ही पत्र जारी कर जल भराव की समस्या का निदान कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक शेरगढ़ डॉ गजेंद्र सिंह,चिकित्सा अधिकारी शीशगढ़ डॉ राजीव सिंह,बीपीएम प्रेम गंगवार,बीसीपीएम अनीता विश्वकर्मा,फार्मासिस्ट अमित कुमार आदि समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!