बरेली। हाई टेंशन लाइन में स्पार्किंग के कारण लगभग तीन बीघा खेत में खड़ी फसल जलकर राख। ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू, नही तो हो सकता था और भी बड़ा नुकसान। फोन करने के बाबजूद मौके पर नही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम।
जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के हैदराबाद और खडौआ के रहने वाले जमुना प्रसाद और सूरज के खेत में शुक्रवार को करीब चार बजे खेत के ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन में स्पार्किंग हो जाने के कारण उससे निकले आग के चुल्के से सूखी फसल में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते इतना बिकराल रूप ले लिया कि कुछ ही समय में जमुना प्रसाद और सूरज की लगभग तीन बीघा जमीन पर खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
आसपास खड़े लोगों ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी, लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी इससे पहले ही ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर आग पर काबू पाया, नहीं तो आसपास के खेत भी आग की चपेट में आ सकते थे जिसकी वजह से न जाने कितने ही किसानों को नुकसान झेलना पड़ता।