Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशलोकसभा सामान्य चुनाव ड्यूटी की रवानगी के समय अनुपस्थित रहे 41 कर्मचारियों...

लोकसभा सामान्य चुनाव ड्यूटी की रवानगी के समय अनुपस्थित रहे 41 कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

सीबीगंज (बरेली)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी भानू शंकर गंगवार ने प्रभारी निरीक्षक थाना सीबीगंज को एक तहरीर देकर उन कर्मचारियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है जो कर्मचारी परसाखेड़ा वेयर हाउस से लोकसभा सामान्य चुनाव ड्यूटी की रवानगी के समय 18 अप्रैल 24 को अनुपस्थित रहे थे।

जिन कर्मचारियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया है उन कर्मचारियों में, मो0 अकील इदरीसी सहायक अध्यापक प्रा वि म्यूंडी खुर्द, जयप्रकाश सक्सेना स्टेनोग्राफर 30 सिविल लाईन, प्रवीन प्रबन्धक एसबीआई, अजीम शाहनवाज सहायक अध्यापक, सुधांशू कुमार प्रधान सहायक, अरविन्द कुमार सक्सेना प्रधानाध्यापक प्रा वि तीर्थनगर, जगदीश बाबू सहायक प्रवक्ता श्री गुरुनानक रिखी सिंह कन्या इन्टर कालेज, निर्दोष कुमार सहायक अध्यापक प्रा वि किशनपुर कुईया, सचिन वेनीवाल अनुदेशक उ प्रा वि पदारथपुर, रामप्रताप अनुदेशक उच्च प्रा वि कटैया बलदेव सिंह, गौरव कुमार दिवाकर स अध्यापक प्रा वि कुईया रामपुर, दिनेश कुमार कनिष्ट सहायक एमजेपी रुहेलखण्ड, राजीव कुमार कार्यकारी सहायक विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय, प्रगति गंगवार सहायक अध्यापक, शहनाज बानो स अध्यापक कम्पोजिट मल्टी स्टोरी बाकरगंज, कोमल भारती सहायक अध्यापक प्रा वि अड्डपुर जागीर, रेखा कुमारी स अध्यापक प्रा वि टिकुरी, ऊषा सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगवा अहीरान, नीलम गंगवार शिक्षा मित्र प्रा वि चटिया जगन्नाथ, कुसमा देवी शिक्षा मित्र प्रा वि बेलबोझी, सविता सक्सेना सहायक अध्यापक उच्च प्रा वि सुन्हा, समराना फैयाज उच्च प्रा वि बल्लाकोठा, दुर्गेश रानी गुप्ता शिक्षा मित्र संविलियन विद्यालय बिशारतगंज, उपासना शिक्षा मित्र प्रा वि शिहूलिया, कनक शर्मा क्लर्क निल, रंजन यादव सहायक अध्यापक प्रा वि जैतपुर शरीफ, शशी प्रधानाध्यापक प्रा वि अड्डपुरा जागीर, विमलेश गोस्वामी सहायक अध्यापक प्रा वि करनपुर इ शंकरपुर, राजबाला अग्रवाल उच्च श्रेणी सहायक, सानिया मुजफ्फर कनिष्ट सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मीनाक्षी सहायक अध्यापक यूपीएस क्यारा, शैलेन्द्र बेंजामिन चतुर्थ श्रेणी मेथोडिस्ट गर्ल्स इन्टर कालेज, मो0 कलीम चपरासी, हरीराम चतुर्थ श्रेणी राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास रुहेलखण्ड परिसर, लक्ष्मी सफाई कर्मी, शरीफ खां चपरारासी नगर निगम, नरेश सफाई कर्मी, मुन्नालाल सब स्टाफ, चन्द्र प्रभा चपरासी सहायक अभियन्ता नल कूप उपखण्ड चतुर्थ फरीदपुर, पवन कुमार एमटीएस आयकर भवन सिविल लाईन, निर्वान सिंह सफाई कर्मी नगर निगम, शामिल हैं।

इन सभी 41 कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और पोलिंग पार्टी के साथ रवानगी न करने और रवानगी स्थल पर उपस्थित न होने के कारण इन सभी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 134 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत गया है।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!