बरेली। धर्मकाटा स्थित एक मैरिज लॉन में गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा सामने आया। घास काटने वाली मशीन से करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मैरिज लॉन के केयर टेकर फैजान ने बताया कि संदीप राणा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी तिलहर गुरुवार को में मशीन से घास काट रहे थे। तभी अचानक मशीन में करंट आ गया। बताया जा रहा है कि मशीन का तार छिला हुआ था और संदीप ने हाथ में कड़ा पहन रखा था। छिले हुए तार के संपर्क में आते ही उसको जोर का झटका लगा। संदीप का एक हाथ मशीन पर ही चिपका रह गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। बरेली के ही एक ठेकेदार ने संदीप को लॉन में काम दिलाया था, घटना के बाद से ठेकेदार भी फोन नहीं उठा रहा है। पूरे मामले में लॉन संचालकों की भी बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।