बरेली। एक युवक का तहरीर में ना ही नाम था, न ही उसने किसी से झगड़ा किया। फिर भी कुछ लोगों की शह पर उसे परेशान किया जाने लगा इस मामले में युवक ने एसएसपी से शिकायत कर अरापियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है कप्तान ने उसे आश्वासन दिया है।
थाना शेरगढ़ के वार्ड नंबर दो मोहल्ला गांधीनगर निवासी कमल हसन पुत्र छुट्टखां ने बताया दिनाक २७ अक्टूबर २०२४ को कस्बे में चेहल्लुम के पर्व पर ताजियेदार हनीफ उर्फ डाक्टर कालिया व अन्य लोग ताजिया लेकर निकल रहे थे इस दौरान ताजिया विद्युत लाइन से टकरा गया बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उसका गुनाह बस इतना था कि उसने पुलिस को घटना से अवगत करा दिया।
और पावर हाउस के उपखंड अधिकारी को फोन कर शट डाउन करा दिया। उसके बाद से उसे इमरान, मेहबूब टेैंट हाउस वाला व दरोगा परेशान कर रहे हेैं। दरोगा उसके घर दबिश दे रहा है इमरान ने इस दौरान पांच हजार रुपये पुलिस को देने के नाम पर उससे ठग लिए उसके बाद जब उसने विरोध किया तो इमरान ने उसके आनलाइन रुपये वापस कर दिए।
उसका इस मामले में न तो तहरीर में नाम है न ही उसका इस प्रकरण से कोई लेना देना है उसके बाद भी उसे पुलिस परेशान कर रही है इस मामले में आज पीडि़त कमल हसन ने एसएसपी से शिकायत का आरोपी दरोगा व अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।