बरेली। तालाब में मिट्टी खोदने गए युवक का पैर फिसलने से वह उसमें गिर कर डूब गया और उसकी मौत हो गई। जब सुबह गांव के लोग शौच को गए तो उसका शव तालाब में पड़ा देखा। शव पड़े होने की सूचना से हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना भोजीपुरा के गांव प्रहलादपुर निवासी 42 वर्षीय धर्मवीर के परिवार वालों ने बताया सोमवार को घर पर तालाब में मिट्टी खोदने की बात कहकर गया था। मिट्टी खोदने के दौरान उसका पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया और डूब गया। सुबह जब गांव के लोगों ने तलाब में शव देखा तो इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने पुलिस को घटना के बारे में बताने के बाद शव को तालाब से निकाला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।