बरेली। राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने के उदेश्य से सरकार ने प्रत्येक राशन कार्ड में जुड़े हुए सदस्य की ई-केवाईसी या वायोमैट्रिक वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों में शत प्रतिशत सदस्यों की ई-केवाईसी कराना जरूरी है, इसके लिए समय अवधि बढ़ाई भी गई थी। इस बार 30 सितंबर तक ई- केवाईसी कराने की तारीख थी, जिसके चलते राशन कार्ड धारक को काफी दिक्कत हो रही थी, वैसे तो जिले में साड़े सात लाख से ज्यादा कार्ड धारकों में 32 लाख सदस्यों की संख्या है, जिसमें से बीस लाख सदस्यों की ई-केवाईसी कराई जा चुकी है।
अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग ने अब इस ई-केवाईसी कार्य को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कराने के निर्देश जारी कर दिए है। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया है कि शासन की आशा है कि शत प्रतिशत राशन कार्डो के सदस्यों का वैरिफिकेशन किया जाए, जो लोग रह गए है उनके लिए अब 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराने की छूट दी जा रही है। आपको बता दें कि बरेली में अभी तक बीस लाख के करीब सदस्यों की ई-केवाईसी कराई जा चुकी है।
शासन द्वारा राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों की ई-केवाईसी के लिए समय सीमा बढ़ाये जाने पर आम लोगों को राहत मिलने वाली है, क्योंकि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्तियों में कुछ लोग जॉब के सिलसिले में जिले से बाहर रह रहे हैं या फिर कुछ लोग बीमारी के कारण घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं, ऐसी दशा में उनका सरकारी गल्ले की दुकान पर आना संभव नहीं है, और हमारे लिए भी घर-घर जाकर केवाईसी करना मुश्किल काम है। समय सीमा बढ़ाने से निश्चित ही आम लोगों को राहत मिलेगी।