सारनाथ मुंशी की तहरीर पर डीसीपी ने बैठाई जांच, सिपाही पर हिस्ट्रीशीटर लगाकर धमकाने का आरोप
बरेली वाराणसी। के सारनाथ थाने में तैनात महिला सिपाही की पूजा पंडाल और रावण दहन में ड्यूटी लगाए जाने से नाराज सिपाही ने मुंशी से मारपीट की। सारनाथ थाने में तैनात सिपाही ने एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी के साथ थाने में पहुंचकर ड्यूटी मुंशी को पीटा, इसके बाद सिपाही या महिला कांस्टेबल पर कार्रवाई होने पर थाना फूंकने तक की धमकी दे डाली।
महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाने पर विवाद गहराया तो ड्यूटी मुंशी राजीव तिवारी ने अधिकारियों को अवगत कराया। मुंशी ने अपने ही थाने में लिखित तहरीर देकर सिपाही पर गाली-गलौज, थाना फूंकने, जान से मारने की नीयत से वाहन पास लाने का आरोप लगाया है। जानकारी के बाद डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा ने जांच बैठाई है।
हेड कांस्टेबल राजीव तिवारी ने बताया है कि शनिवार को महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कांस्टेबल की ड्यूटी दुर्गापूजा में लगाई गई थी। महिला सिपाही ने आफिस में आकर उसकी ड्यूटी रावण दहन और पूजा पंडाल में लगाने का विरोध किया।