बरेली। दो दर्जन से अधिक महिलाओ को लोन दिलाने के नाम पर एक महिला ठग ने लाखों रूपये ठग लिए महिलाओं को जब लोन नहीं मिला तो महिला ठग ने उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया। रविवार को को महिलाओं ने उक्त ठग को पकड़ लिया पुलिस के हवाले कर घटना की तहरीर दे दी। मगर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
सीबीगंज के गांव नदोसी की रहने वाली दो दर्जन से अधिक महिलाओं का कहना है कि इज्जतनगर के हवाई अड्डा नगरिया निवासी रेनू सिंह पत्नी अशोक सिंह चौहान ने उनसे कहा कि हम आपको साढ़े तीन लाख रुपये का बैंक से लोन दिलवा देंगे आपको कुछ रूपये देने होंगे जिसके बाद महिलाओं ने उक्त महिला ठग को साढ़े तीन व साढ़े सात हजार रुपये के हिसाब से रुपये लिय पंद्रह दिन में लोन दिलाने का लालच दिया। जिसके बाद महिलाओं ने रूपये दे दिये छ माह बीतने के बाद भी महिलाओं को लोन नहीं मिला तो उन्होंने महिला की तलाश की रविवार को महिलाओं ने महिला को नंदोषी गांव पकड़ लिया और पड़कर उसे परसा खेडा चौकी ले गई और पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस को घटना की पूरी तहरीर दी मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है महिला को छोड़ दिया गया है।
ठगी का शिकार हुई महिलाएं
पंकज देई पत्नी रमा कांत ने पांच हजार रुपए, अंशु पत्नी गौरव ने पंद्रह हजार, प्रभा बती ने पांच हजार, राधा ने साढ़े सात हजार, छोटी ने तीन हजार, पूरन देइ ने साढ़े सात हजार, रामकली पांच हजार, श्री मति साढ़े सात हजार, मीना नौ हजार, गुड़िया तीन हजार, चंद्र कली तीन हजार, गुड़िया पत्नि रामभरोसे सात हजार, सलीमन सात हजार, रशीदा साढ़े सात हजार, रूकसानसाढ़े सात हजार, नीलम तीन हजार, गीता पांच हजार, रामबती साढ़े सात हजार, पिंकी साढ़े सात हजार, अंशु साढ़े सात हजार ब उषा से साढ़े सात हजार रुपए समेत अन्य महिलाओं से ठगी कर ली।