बरेली/शेरगढ़। थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में मिशन शक्ति के तहत कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर, ब्रह्मनान में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान थाना पुलिस ने नारी शक्ति को घरेलू हिंसा,महिला सुरक्षा,ऑपरेशन गरुड़, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डिस्ट्रॉय, ऑपरेशन ख़ोज, ऑपरेशन नशा मुक्ति, ऑपरेशन रक्षा, ऑपरेशन ईगल, पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कृषि कर भुगतान योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना समेत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर लाभान्वित किया।
उन्होंने नारी शक्ति से अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो महिला उत्थान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की वहीं महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने को प्रेरित किया। थाना पुलिस ने कस्बे के टंकी चौराहा, टांडा तिराहा, युवा मंडल विद्यालय तिराहा, नगरिया कलां रोड, बाजार रोड पर विद्यालय आने वाली छात्राओं को आत्मरक्षा का मंत्र दिया तथा विद्यालय आने-जाने संबंधी समस्याओं को लेकर पूछताछ की। इस अवसर पर उपनिरीक्षक संजय कुमार, महिला कांस्टेबल कारव, निशा आदि मौजूद रहीं।