सीबीगंज (बरेली)। एक महिला ने पीआरबी सहित थाना पुलिस को फोन करके एक युवक की मर्डर की फर्जी सूचना दे डाली। इस दौरान थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो मामला फर्जी निकला। जिसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मामला थाना सीबीगंज के गांव नदोसी का है। बताया जाता है कि बुधवार शाम करीब 4 बजे डायल 112 पर किसी ने सूचना दी कि नदोसी गांव में एक युवक की हत्या कर दी है और आप जल्दी आ जाओ।
इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और सूचना पर सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामला फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने सूचना देने वाली महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम सोनिका यादव उर्फ निधि यादव पत्नी गजेंद्र यादव नदोसी निवासी बताया है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर बुधवार को जेल भेज दिया।
वहीं इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए थाना सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया है कि एक महिला ने मर्डर की फर्जी सूचना देकर गुमराह किया था। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसे जेल भेज दिया गया है।