बरेली। थाना शीशगढ़ के गांव बुची गोटिया का रहने वाला और उन्होंने बताया की डेढ़ साल पहले आंवला थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में 24 वर्षीय बहन नीरज की शादी रहने वाले कुमार पाल से की थी शादी के बाद से बहन के ससुराल पक्ष के लोग दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे अमर पाल नीरज के साथ मार पीट करता था और परिवार वाले भी उसको ताना देते थे मृतक के भाई का आरोप है की बहन नीरज का पति सुमित सास ससुर और नंद ने गला घोट कर उसकी हत्या कर दी।
जब इसकी सूचना मायके पक्ष को लगी तो सुबह ससुराल पहुंचे तो सारा सामान जमीन पर पड़ा था और परिवार के लोग फरार थे इस मामले की मृतक के भाई अरुण ने पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और नाम दर्ज मुकदमे में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।