बरेली देवरनियां। तीन दिन पूर्व कोतवाली देवरनियां अन्तर्गत बरेली-नैनीताल हाईवे पर सडक हादसे मे बाइक सवार महिला गंभीर रुप से घायल हो गई थी। जिसकी इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई है।
थाना भोजीपुरा के गांव पैगा (रुपपुर ) निवासी कुंवरपाल उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में काम करता है। उसके बच्चे वहीं पढते हैं।
शनिवार को वह अपनी पत्नी कुसुमलता को लेकर बाइक से गांव आ रहा था। कि रास्ते में रिछा रेलवे स्टेशन के पास पीछे से आते एक अज्ञात बहान ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक के पीछे बैठी महिला गंभीर रुप से घायल हो गई उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। देवरनियां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।