पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पिता पुत्र के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
सीबीगंज (बरेली)। खेत पर खाना पहुंचाने जा रही दूसरी समुदाय की महिला को पिता पुत्र ने रास्ते में रोक कर मारा पीटा। पति की तहरीर के आधार पर पिता पुत्र के खिलाफ थाना सीबीगंज पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के बहजुईया जागीर निवासी बाबू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनकी पत्नी रेशमा खेत पर काम कर रहे मजदूरों को खाना देने जा रही थी। तभी रास्ते में पुरानी रंजिश के तहत गन्ठा तथा उसके पिता सोमपाल ने उनकी पत्नी रेशमा को रोककर बदसलूकी शुरू कर दी।
रेशमा द्वारा विरोध करने पर दोनों पिता पुत्र गन्ठा तथा सोमपाल ने रेशमा को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। जानकारी होने पर बाबू अपनी पत्नी को लेकर थाना सीबीगंज पहुंचे, जहां पर सीबीगंज पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया और रेशमा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।