बरेली। भारतीय किक्रेट टीम की ओर से कोलम्बो श्रीलंका मे खेली गईं टीवीसी सीरीज मे शानदार प्रदर्शन करने वाले बरेली के उदयीमान क्रिकेटर साईं सक्सेना का भारत सेवा ट्रस्ट पर झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना द्वारा स्मृति चिन्ह देकर व शाल ऊढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष गंगवार ने कहा कि बरेली के इस बेटे पर हम सबको गर्व है, हम विश्वास करते हैं कि एक दिन यह राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बरेली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान देगा, उन्होंने बताया कि बरेली की सरजमी ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने साई सक्सेना को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने स्मृति चिन्ह और फूलमालाओं से साई सक्सेना का स्वागत करने के पश्चात कहा कि इस उदयीमान खिलाड़ी से अन्य खिलाड़ियों को भी सबक लेना चाहिए, कि इन्होंने अल्प संसाधनों के बावजूद भी अपनी प्रतिभा को दबने नहीं दिया और अच्छी लिखाई पढ़ाई के बावजूद खेलों को भी प्राथमिकता दी और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई, सदस्य विधान परिषद महाराज सिंह ने साई का परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं भी दी,
भारत सेवा ट्रस्ट पर हुए इस सम्मान कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिनिधि एवं उनके अग्रज एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के डायरेक्टर डॉक्टर त्रिवेणी दत्त, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश राय, मंडलीय क्रीड़ा सचिव एवं राज्य पुरस्कृत शिक्षक नईम अहमद, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं कार्यक्रम के संयोजक लाल बहादुर गंगवार, जिला विज्ञान क्लब समन्वयक डॉक्टर रवि प्रकाश शर्मा, आईसीटी अवॉर्ड विनर रुचि सैनी, रश्मि उपाध्याय, पूर्व डायट प्रवक्ता एवं ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, भारत विकास परिषद के प्रांतीय सचिव राहुल यदुवंशी, गीता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित हरिओम गौतम, भाजपा नेता भुजेंद्र गंगवार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वीरू, उदय भान कटिहा, डॉ विकास कुमार सक्सेना, ललित अवस्थी, डॉ अनिल चौबे, दीपा गुप्ता, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक लाल बहादुर गंगवार ने मिष्ठान वितरण कर सबको दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।