आंवला के ग्राम बारीखेड़ा में सरकारी गल्ला की दुकान को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत
बरेली। जनपद के तहसील आंवला के ब्लाक रामनगर के गांव बारी खेड़ा में राशन की दुकान को लेकर एक बैठक की गई जिसमें संगीता देवी तो दूसरी पूनम देवी को को प्रत्याशी बनाया गया जिसमें संगीता मौर्य के जन समर्थन में भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे जहां पर आरोप लगाया गया की ब्लॉक के अधिकारियों ने एक सादा कागज पर ग्रामीणों के साइन लेने स्टार्ट कर दिए जिस की कार्रवाई रजिस्टर की कार्रवाई को पूरा किया।
जिसमें अधिक संख्या में ग्रामीणों ने सादा कागज पर साइन किया और ब्लॉक के अधिकारियों ने लोगों के बगैर चुनाव कराए ही समूह का हवाला देते हुए समूह में ज्याद ज्यादा लोगों की बात कहकर ब्लॉक अधिकारी बगैर प्रस्ताव करेगी गांव बारी खेड़ा से चले गए जिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब समूह को ही वरीयता दी जानी थी तो ग्रामीणों को क्यों इकट्ठा किया गया और जब इकट्ठा किया गया तो बगैर चुनाव कराए ही कैसे प्रस्ताव हो सकता है किसी को लेकर ग्रामीण विरोध करने लगे और आंवला चले गए जिसमें को बताया गया कि।
आंवला तहसील क्षेत्र के गांव बारीखेड़ा में सरकारी गल्ला की दुकान के प्रस्ताव को लेकर हुआ विरोध मामला एसडीएम कार्यालय पहुंचा। भारी संख्या में ग्रामीण तहसील पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए एसडीएम से शिकायत की। उन्होंने बताया सरकारी गल्ला की दुकान का प्रस्ताव होना था जिसमें प्रत्याशियों के समर्थन के लिए ग्रामीणों को बुलाया गया। गांव के लोग एकत्रित हुए जिसमें एक प्रत्याशी के समर्थन में गांव के अधिक लोगों ने समर्थन किया। आरोप है अधिकारियों ने चुपचाप सभी व्यक्तियों के सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिए।
उन्होंने कहा कि किसी अन्य को हमारे हस्ताक्षर का कागज हस्तांतरित ना कर दें यह डर बना हुआ है। उन्होंने आज की बैठक निरस्त करते हुए पुनः आदेश पारित करने की मांग की है। इस दौरान राजेश कुमार मौर्य, सुनील कुमार, आकाश, राजकुमार, विजय पाल, हरिओम, गंगा देवी, सोनवती, यशोदा, ढल्लो देवी, गुड्डो देवी आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।