उत्तराखंड। रुद्रपुर के सिटकूल में सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत परिजनों को सूचना मिलने पर घर में मचा कोहराम।
देवरनियाँ थाना हाफिशगंज क्षेत्र के गाँव डड़िया बाबू राम निवासी विनोद कुमार पुत्र राज कुमार रुद्रपुर सिड़कुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहता था। दो दिन पहले नौकरी की तलाश में उसका छोटा भाई प्रदीप गंगवार भी रुद्रपुर गया था।
प्रदीप गंगवार ने बताया कि गुरुवार सुबह दोनों भाई सिड़कुल की कंपनियों में नौकरी की तलाश को निकले थे। सेक्टर नौ पहुँचने पर प्रदीप गंगवार ने अपने बड़े विनोद कुमार कहाँ कि वह सड़क किनारे बैठक कर थोड़ी देर आराम कर लो तब तक मैं पास की फैक्ट्री में होकर आता हूं। उसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े विनोद कुमार के टक्कर मार कर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। प्रदीप कुमार गंगवार ने लोगों की मदद से उसे लहूलुहान हालात में रुद्रपुर के ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था जहाँ डाक्टर ने विनोद कुमार को मृतक घोषित कर दिया।
प्रदीप गंगवार ने अपने बड़े भाई की घटना के बारे में फोन करके घर पर सूचना दी तो पत्नी गश्त खाकर बेहोश हो गई, वह गर्भवती है और एक छोटा बच्चा है। उधर सूचना मिलते ही रुद्रपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार जिला अस्पताल पहुँचे और शव अपने कब्जे लेकर शव का पंचनामा भर कर पोस्ट माडम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने वताया कि ट्रक व ट्रक चालक को पकड़ लिया है। छोटे भाई प्रदीप कुमार गंगवार की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
(फ़ोटो- मृतक विनोद कुमार)