बरेली/ सीबीगंज। उत्तराखंड एसटीएफ की सूचना पर यूपी एसटीएफ तथा डब्ल्यूसीबीसी दिल्ली की टीम के साथ उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा वन्यजीवों की तस्करी में संलिप्त गिरोह के तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया। जामा तलाशी के दौरान उनके पास से बहुमूल्य हाथी के दो दांत व बिना नंबर प्लेट की एक कार बरामद हुई। जिसकी करोड़ों में डील करने की बात कही जा रही है। टीम तीनों को हिरासत में लेकर थाना सीबीगंज पहुंची और पूछताछ कर अपने साथ ले गई।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि वन्यजीवों की तस्करी में संलिप्त प्रत्येक तस्कर की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। वन्य जीव तस्करी की सूचना मिलने पर सीओ एसटीएफ आर बी चमोला के नेतृत्व में उत्तराखंड एसटीएफ उत्तर प्रदेश एसटीएफ तथा दिल्ली की संयुक्त टीम द्वारा एक जॉइंट ऑपरेशन में आज उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव पूरनपुर से तीन अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किये गये जिनके पास से करीब सवा तीन फीट लंबाई के दो अदद हाथी दांत बरामद किए गए।
तीनों लंबे समय से वन्य जीव अंगों की तस्करी में संलिप्त थे। वहीं उनके पास से एक बिना नंबर प्लेट की कार भी बरामद हुई। टीम तीनों तस्करों को पकड़कर थाना सीबीगंज पर लाई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आदित्य विक्रम पुत्र सत्येंद्र निवासी थाना बारादरी नत्था सिंह निवासी जिला लखीमपुर खीरी के थाना मिगहसन के गांव बेहड़ फॉर्म व तीसरा तस्कर करन सिंह निवासी थाना बारादरी ने बताया तीनों तस्कर दोनों हाथी दांतों की तस्करी के लिए करोड़ों की डील करने में लगे हुए थे और कई दिन से गांव में छिपकर रह रहे थे। पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध स्थानीय थाना पर वन्य जीव अधिनियम (वाइल्डलाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार करने वाली उत्तराखंड एसटीएफ टीम से निरीक्षक एम पी सिंह उपनिरीक्षक के सी मठपाल मुख्य आरक्षित महेंद्र गिरी रविंद्र बिष्ट किशोर कुमार आरक्षित दीपक भट्ट मोहित वर्मा वहीं यूपी एसटीएफ टीम से उप निरीक्षक राशिद अली हेड कांस्टेबल संदीप कुमार शिवओम पाठक खान मोहम्मद मनोज अवस्थी व कांस्टेबल संजय यादव शामिल रहे।