बरेली। शहदना रोड कांफ्रेंक्शरी एसोसिएशन की एक बैठक आज श्यामगंज स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर संपन्न हुई ।आज मीटिंग मे कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। 7 मई को होने वाले मतदान में सभी व्यापारियों ने अपने परिवार व अपने कर्मचारियों के परिवार का शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। शहदना कांफ्रेंक्शरी एसोसिएशन के महामंत्री श्याम मिठवानी ने संगठन को मजबूत बनाने और एकजुट होने के लिए सबका धन्यवाद दिया। बैठक मे गिरधर खटटर, राजेश हिरानी, गिरधारी देवानी, शमीम भाई, राम अरोड़ा, संदीप भाटिया, संजीव अरोड़ा, रोहित कृपलनी आदि शामिल हुऐ।
What's Your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1