बरेली। बिजली बिल के बड़े बकायेदार अब रात में चैन से नही सो पायेगें। बकाएदारों को रात में भी बकाए की वसूली के लिए फोन आ सकते हैं। नगरीय अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ ने बताया है कि 10 हजार से अधिक बिजली के बिलों के बड़े बकायेदारों की दो हजार करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि बकाया है, जिसकी वसूली नहीं हो पा रही है।
ऐसे सभी बड़े बकायेदारों से सख्ती से वसूली के लिए अब रात में भी फोन किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि छोटे उपभोक्ताओं व गरीबों को वसूली व जांच के नाम पर एफआईआर किये जा रहे है, उन्हे परेशान किया जा रहा है। बड़े बकायेदारों व अमीरों पर कोई भी कार्रवाई नही की जा रही है।
बिजली के सबसे ज्यादा बकायेदारों में किला बिजलीघर के अन्तर्गत आने वाले उपभोक्ता है, जिन्हे कई बार नोटिस मुहैया कराने के बाद भी अभी तक बिल की राशि जमा नही की गई है कई माह का बकाया होने पर 250 से अधिक घरेलु कनेक्शनों का काटा भी जा चुका है।
वही 15 कार्मशियल कनेक्शन जिन पर दो लाख से अधिक बकाया है, उनको भी नोटिस जारी करने के बाद 25 प्रतिशत धनराशि जमा करा दी गई है, यदि तय समय अवधि के अन्तर्गत शेष राशि जमा नही कराई जाती है, तो उनके भी कनेक्शन काट दिया जायेंगे।
बकायेदारों को रात में फोन करके बकाया जमा करने के लिए बताया जायेगा, इसी के साथ जिन घरेलु उपभोक्ताओं पर दो बिलो से अधिक का बकाया हैI
ओर 8 हजार से अधिक की धनराशि बाकी है, उनके रजिस्टर्ड नम्बर पर रात में फोन करके बिल जमा करने के लिए बताया जायेगा। बरेली जिले में भी 60 हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता है, जिनके फोन नम्बर रजिस्टर्ड है, उन नम्बरों को कम्पनियों द्वारा दूसरे लोगो को आवंटित कर दिया गया है, ऐसे बकायेदारों से वसूली करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।