जनपद /बरेली। के नगर सिरौली में बुधवार की शाम हड़कंप मच गया जब सुबह से घूम रही दो महिलाएं और एक व्यक्ति ने सिरौली नगर की एक कपड़े की दुकान से एक-एक हजार के 5 सूट चोरी कर लिए और मौका पाकर वहां से फरार हो गई। नगर के पक्का बाग में एक सुनसान जगह पर जाकर दोनों ही महिलाएं बैठ गई। कपड़ा व्यापारी तलाश करते हुए महिलाओं के पास पहुंचा और इतने में ही वहां पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। घटना की सूचना थाना सिरौली पुलिस को दी गई वहीं मौके पर पहुंची थाना सिरौली पुलिस ने दोनों महिलाओं और एक व्यक्ति को पुलिस अपने साथ थाने ले गई।
जब भीड़ ने उन महिलाओं से अपना पता पूछा तो दोनों ही महिलाएं मुरादाबाद की रहने वाली बताया जिनके साथ एक व्यक्ति भी है।
वहीं बताया गया है कि दोनों ही महिलाएं बुधवार की सुबह से ही पूरे नगर में घूम रही थी।
थाना सिरौली पुलिस ने दोनों महिलाओं और साथ में उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि थाना सिरौली पुलिस तीनों पर क्या कार्रवाई करती है।