तीन किलो अफीम दो मोटरसाइकिल बरामद
बरेली। थाना प्रभारी बिशारतगंज, बरेली पुलिस टीम और एनटीएफ टीम के अनुसार शुक्रवार को अफीम तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर रम्पुरा-अलीगंज मार्ग स्थित गुडविल एचपी पेट्रोल पम्प के पास से दो आरोपी जयसिंह उर्फ बलबीर पुत्र शंकरलाल धनेती खरगपुर थाना अलीगंज बरेली और दूसरे सुमित यादव पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम अखा थाना बिशारतगंज बरेली को तीन किलो अवैध अफीम एवं दो मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से तीन किलो अवैध अफीम एवं गिरफ्तारी के बाद थाना बिशारतगंज पर एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बिशारतगंज थाना प्रभारी सतीश कुमार, उपनिरीक्षिक यशपाल सिंह,
विजेन्द्र सिंह थाना बिशारतगंज, बरेली
आरक्षी राजवीर सिंह थाना बिशारतगं एएनटीएफ में उपनिरीक्षक विकास यादव तैनाती एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट बरेली
दिनेश कुमार, कुश कुमार, रसविन्द्र चौधरी,सौरभ चौधरी,मोहित कुमार, महिला कांस्टेबल छाया एएनटीएफ यूनिट शामिल रहे।