सीबीगंज। बाइक सवार बदमाशों ने अपने घर की ओर जा रहे एक युवक से मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने थाना पुलिस से मोबाइल लूट की शिकायत की तो पुलिस ने तहरीर बदलवाकर मोबाइल गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज की करीब दो महा बाद पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीबीगंज के शिव नगर कॉलोनी में किराए पर रह रहे जगदीश पुत्र सूरजपाल ने दर्ज मुकदमे में बताया है कि 7 जून को हाईवे से अपने घर शिवनगर कॉलोनी जा रहा था। इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाश आए और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने उनका पीछा करने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी और वह मौके से फरार हो गए।पीड़ित ने जब थाने में मोबाइल लूट की शिकायत की तो पुलिस ने मोबाइल लूट की जगह गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली की तलाश शुरू कर दी।