बरेली। आशीष शर्मा निवासी किला द्वारा सूचना दी गयी कि किला पुल के ऊपर से अभियुक्तों द्वारा एक प्लास्टिक के कट्टे में गोवंशीय पशु के अवशेष भरकर डाल दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में थाना किला मे गौवध निवारण नामजद केस दर्ज कर अभियुक्त अन्नू और इमरान पुत्रगण अनवर निवासी किला छावनी, थाना किला के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था।
शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना किला जनपद बरेली के निर्देशन मे थाना किला पुलिस टीम द्वारा थाना किला पर दर्ज गौवध निवारण अधिनियम में दर्ज एफआईआर में वांछित आरोपी अन्नू उर्फ रिजवान पुत्र अनवर उम्र 31 वर्ष दूसरे इमरान पुत्र अनवर उम्र 36 वर्ष निवासीगण किला छावनी थाना किला को मुखबिर की सूचना पर स्वालेनगर साबिर अली के पुराने भट्टे के पास थाना किला क्षेत्र से घटना मे प्रयुक्त सामान चापड़, छूरी, रस्सा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना किला उपनिरीक्षक पंकज कुमार थाना किला
मुख्य आरक्षी धनीराम वर्मा
अजय कुमार शामिल रहे।