मिठाई और लिफाफा लेकर पहुंच रहे अधिकारी के ऑफिस से घर
बरेली। दिपावली के पर्व पर मिलावट खोरी चरम सीमा पर हो रही है। शासन के आदेश दिपावली के पर्व पर बडे पैमाने पर सैम्पलिंग कार्यवाही की जाए। सैम्पलिंग कार्यवाही केवल उन्ही जगहो पर हो रही है। जिन जगहो से विभाग की होली दिवाली नही आती है। जिले के बडे प्रतिष्ठानो पर जलेबी मे कीडे पाए जाने के उपरांत भी उस दुकानदार का सैम्पल नही भरा गया। वही दूसरी ओर अलमगिरीगंज मे एक तेल व्यापारी के यहा करोडो रूपया की जीएसटी पकडी गई है। लेकिन खाद्य सुरक्षा अधिकरियो ने वहा जाना भी मुनसिफ नही समझा।
व्यापारी मिठाई और लिफाफा लेकर पहले अधिकारी के पहुंचता है जहां से घर मिलने का संदेश दिया जाता है। दो वर्ष पहले इस फैक्टरी का सैम्पल लैब से खाने योग्य नही पाया गया था। लेकिन विभाग के अधिकरियो ने दूबारा से सैम्पलिंग कार्यवाही करना मुनसिफ नही समझा। भोजीपुरा क्षेत्र मे अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने कई कुंटल मिठाई फिकवाई है। साथ ही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बडे पैमाने पर पनीर के सैम्पल लिए है। इसके साथ ही तमाम खाद्य सुरक्षा अधिकारियो
की विडियो वायरल हो रही है। जिसमे वह दुकानदार को धमकाते हुए दिख रहे है।
साथ ही उनका प्राइवेट आदमी वसूली कर रहा है। तमाम विडियो वायरल होने के उपरांत भी अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने न तो किसी खाद्यसुरक्षा अधिकारी का जवाब तलब किया। न ही इस मामले को डीएम के संज्ञान मे डाला। वही दूसरी ओर व्यापारियो का कहना है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी हमारा उत्पीडन कर रहे है। अगर पैसे नहीं दो तो सैम्पलिंग कार्यवाही करते है। पैसे न देने पर लाइसेंस मे दस प्रकार की कमिया निकाल देते है। हर वर्ष हमारा होली दिवाली पर उत्पीडन किया जाता है। योगी राज मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इस मामले मे किसी ट्रेनी आईपीएस या आईएएस पीसीएस अधिकारी से जॉच करा ली जाए, तो दूध और पानी स्पष्ट हो जाएगा।