बरेली। आज दिनांक 03-09-2024 दिन सोम वार को प्रखंड अलखनाथ के पोस्ट शाहबाद ने काकोरी काण्ड में शहीद हुए जवानों की स्मृति में कुंवर दया शंकर एडवर्ड मेमोरियल इण्टर कालेज नैनीताल रोड बरेली के परिसर में वृक्षारोपण का आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री हरीश कुमार स्वामी प्रधानाचार्य रहे।
इस कार्यक्रम में आम, अमरूद, बेल, जामुन, सहजन, नीम के और फूलों के पेड़ लगाए गए नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से श्री हरीश भल्ला so2 फायर, पवन कालरा पोस्ट वार्डन रिजर्व, डिप्टी पोस्ट वार्डन सरन जीत सिंह, सेक्टर वार्डन कुमार दीपांशु संजय वर्मा कमलजीत कौर उपस्थित रहे कार्यक्रम की व्यवस्था पोस्ट वार्डन विशाल कुमार सक्सेना द्वारा रही यह कार्यक्रम प्रखंड की इको प्रभारी स्टाफ ऑफिसर प्रभागीय वार्डन गीता शर्मा के निर्देशन में रहा।
विद्यालय की शिक्षक वर्ग की टीम में सभी शिक्षकों के साथ श्रीमती मोना शर्मा फिजिक्स विभाग अध्यक्ष और डॉ ललित कुमार शर्मा प्रवक्ता रामकुमार कोली प्रवक्ता डॉ धर्मराज यादव प्रवक्ता हिंदी का विशेष सहयोग रहा तथा विद्यालय के छात्रों ने भी नागरिक सुरक्षा टीम को पूर्ण सहयोग दिया इसके लिए नागरिक सुरक्षा कोर बरेली उनका सदैव आभारी रहेगा अंत में पोस्ट वार्डन विशाल कुमार सक्सेना ने आए हुए सभी अतिथियों छात्रों शिक्षकों और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरीश कुमार स्वामी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।