वाहन बचाने के चक्कर में एक राहगीर छोटे बच्चे सहित मोटरसाइकिल को लेकर घुस गया गहरे गड्ढे में।
देवरनियाँ । सरकारी सिस्टम की अनदेखी से रिछा जहानाबाद रोड पर कुंडरा कोठी कस्बे में घंटे जाम लगा रहा वाहन रेंग रेंग कर गुजरते रहे।
एक और रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जहां बहन को भाई के घर जल्दी पहुंच कर राखी बांधने की लगे रहती है ।
वहीं सरकारी सिस्टम की अनदेखी से राखी व मिठाई की दुकान रोड पर सजाई गई। वहीं डग्गामार भी रोड पर खड़े होकर सवारियां भरते रहे जिससे रोड पर पूरे दिन जाम लगा रहा पूरे दिन वाहन रेंग रेंग कर गुजरते रहे। मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी घंटो जाम में फंसी रही। जाम की स्थिति यह रही थी । कुंडरा कोठी से बकैनियाँ स्वाले दो किलोमीटर तक पश्चिम की साइड व पूर्व की साइड दो किलोमीटर बालपुर तक भीषण जाम लग रहा। कस्बे के मेन चौराहे पर दो होमगार्ड जाम को खुलवाने के लिए लगाए जाते हैं । लेकिन होमगार्ड गुजरने वाले वाहनों से रुपए तो वसूलते दिखाई देते हैं। लेकिन जाम को खुलवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।
रोड पर सजाई गई दुकानों से रहेगी राखी व मिठाई खरीदते दिखाई दिए। वहीं रोड संकरा होने से एक राहगीर की मोटरसाइकिल रोड किनारे गहरे पानी भरे गड्ढे में घुस गई । मोटरसाइकिल पर एक छोटा बच्चा भी बैठा था । गनीमत रही थी मौके पर जाम लगे होने की वजह से राहगीरों ने उतरकर तुरंत बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाल लिया । वह मोटरसाइकिल चालक को सकुशल गड्ढे से बाहर खींच लिया और बाद में मोटरसाइकिल को गड्ढे से बाहर निकाला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है । कि स्थानीय चौकी पुलिस ने दुकानदारों से पैसा लेकर दुकान रोड किनारे सजबा दी जिससे आने-जाने वालों राहगीरों व बड़े वाहन वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा पुलिस तो पैसा लेकर आराम से सोती रही वहीं राहगीर सिस्टम को कोसते हुए धीरे-धीरे निकलते रहे।