बरेली। टेंपो से गिरकर एक खिलौने वाला गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना भमोरा के राजूपुरा का रहने वाला ४६ वर्षीय जाहिद अली पुत्र बुंदन खान शहर के एक निजी अस्पताल के पास खिलौने बेचने का काम करता था। आज वह खिलौने बेचकर वापस आ रहा था। इस दौरान वह एक टेंपो में बैठ गया। पेशाव आने पर जब वह टेंपो से उता तो गिरकर घायल हो गया। उपचार के लिए टेंपो वाला उसे जिला अस्पताल लेकर आया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया। मृतक के परिवार को जब इसका पता चला तो कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सबीना एक बेटा तीन बेटियों को छोड ग़या हेै।