जनपद बरेली। जम्मूतवी गोरखपुर एक्सप्रेस में सेना के कैप्टन की होशियारी ने न सिर्फ़ यात्रियों के 13 मोबाइल बरामद करवा दिए। बल्कि तीन चोर को भी गिरफ्तार करवा दिया। तीनों ट्रेन के अटेंडेंट बताए जाते हैं।
अटेंडेंस से बरामद किए मोबाइल यात्रियों को वापस कर चोरों को जीआरपी मुरादाबाद के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार घटना सुबह 4 बजे की है, 12588 एक्सप्रेस जम्मूतवी गोरखपुर जा रही थी। लुधियाना और आंवला स्टेशन के बीच कोच ए 1 कोच में यात्री रोहित का मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और मुनाफ का मोबाइल बैंग से गायब हुआ। इसी तरह अन्य कोच में बैठे यात्रियों के मोबाइल चोरी हो गए। यात्रियों ने 139 को सूचना दी। आरोप है कि टीटीई ने यात्रियों को अगले स्टेशन पर मुकदमा दर्ज करने को कहा, यह बात सुनकर यात्री नाराज हो गए।
कोच में बरेली कैंट निवासी गोरखा राइफल के कैप्टन गुरु प्रकाश भी यात्रा कर रहे थे। वह जम्मू कश्मीर से छुट्टी पर घर आ रहे थे। टीटीई की बात कैप्टन को ठीक नहीं लगी, तो उन्होंने जीआरपी पुलिस को बुलाकर अटेंडेंस की तलाशी के लिए कहा। इसके बाद तीनों आरोपी कोच अटेंडेंस पकड़े गए, और उनकी तलाशी में 13 मोबाइल बरामद हुए, जो यात्रियों को वापस कर दिए गए।
कैप्टन बोले कोच अटेंडेंट रात को टॉर्च से कंबल तलाश कर रहे थे। कैप्टन गुरु प्रकाश ने बताया कोच अटेंडेंट उनके पास आया और कंबल ढूंढने के लिए सामने वाले केबिन में टोर्च की रोशनी डाली। कैप्टन ने इस बात की नाराजगी भी जताई। कंबल तलाशने के नाम पर काफी देर तक सीट पर इधर-उधर देख रहा था। चोरी की सूचना पर ट्रेन में चल रहे स्क्वाड के सिपाही भी पहुंच गए। कैप्टन गुरु प्रकाश ने जीआरपी के सुरक्षा कर्मी से कहा अटेंडेंस की अचानक जांच की जाए, जिससे वह भाग ना सके।
कप्तान की बात अनुसार ट्रेन रुकने से पहले ही कोच अटेंडेंट तलाशी होने लगी।
कोच अटेंडेंस की अक्षय सोमवंशी, हरि ओम और शोभित से 13 चोरी हुए मोबाइल बरामद हुए, जो अलग-अलग कोच से चोरी किए गए थे।
ट्रेन रुकने पर आरोपी शोभित भाग निकला कोच अटेंडेंस अक्षय सोमवंशी, हरिओम और शोभित जीआरपी स्क्वाड के हवाले कर दिए गए। आरोपी शोभित मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही भाग गया। अक्षय सोमवंशी और हरिओम को जीआरपी उनको थाने ले गई। बरेली कैंट निवासी कैप्टन गुरु प्रकाश ने ट्रेन में हुई एक बड़ी चोरी को सुलझाकर इस मामले में हीरो बन गए। सभी यात्रियों ने कैप्टन को धन्यवाद किया। और सेना के अधिकारियों की बुद्धिमत्ता और मदद से प्रशंसा की।
एसपी जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मेरे संज्ञान में घटना की जानकारी नहीं है। अगर कोच अटेंडेंट कर्मचारियों से 13 मोबाइल चोरी के बराबर हुए हैं तो कार्रवाई होगी। यात्रियों ने तहरीर नहीं दी है, तो इस संबंध में जिस प्राइवेट एजेंसी के कर्मचारी अक्षय सोमवंशी, हरिओम और शोभित उस एजेंसी को तलब किया जाएगा। हर हाल में आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।