थाना सिरौली की 6 किलोमीटर की दूरी पर कैसे चल रही थी अवैध पटाखों की फैक्ट्री
बरेली/आंवला। बरेली थाना सिरौली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर हैवतपुर में अवैध पटाखों की फैक्ट्री में आज अचानक धमाका हुआ और इस धमाके की चपेट में गांव की आधा दर्जन से अधिक मकान गिर गए धमाका इतनी तेज था की आसपास के मकान की क्षतिग्रस्त हैं आपको बता दें की हुए पटाखों के धमाके में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई गंभीर रूप से घायल है जिन्हें उपचार के लिए बरेली भेजा गया।
बताया गया है की थाना सिरौली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर के रहमान शाह के मकान में फैक्ट्री चल रही थी जिसमें आज अचानक विस्फोट हो गया और आग लग गई जिसमें रुखसार की पत्नी रुखसाना की मौके पर ही मौत हो गई और जिसमें वाहिद की पत्नी तबस्सुम की भी मौके पर मौत हो गई बताया जाता है रुखसाना की शादी हुई थी पटाखों के धमाके में मौत हो गई मलबे में दो बच्चों की बच्चों की बात सामने आई है।
लेकिन समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू में दोनों बच्चों को बरामद नहीं किया गया है लोगों की जुबान पर यह भी था की इतना बड़ा कारोबार थाना सिरौली के 6 किलोमीटर की दूरी पर कैसे चल रहा था। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे एस एस पी अनुराग आर्य व एसपी देहात व उप जिलाधिकारी नहने राम और थाना प्रभारी सिरौली रवि कुमार और क्षेत्राधिकारी मीरगंज ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया है।
सिरौली थाना क्षेत्र में बीते 8 साल पहले भी हुई थी इस तरह की घटना
बताते चलें कि बीते 8 साल पहले सिरौली थाना क्षेत्र की बाजार में पटाखे में आग लग गई थी जिस्म भी 15 लोग झुलस गए थे और एक की मौके पर मौत हो गई थी 12 से अधिक मोटरसाइकिल है जल कर रहा हो गई थी। इस घटना से भी यदि कोई सबक लिया जाता तो इस तरह की घटना नहीं घटती इस लापरवाही ना कहे तो क्या कहें लेकिन इस घटना ने सरोली थाना क्षेत्र के लोगों को दहला दिया है आपको बता दें की 31 अक्टूबर 2016 में सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर के बाजार में पटाखे में आग लग गई थी जिसमें 15 लोग झुलस गए थे और 12 से अधिक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई थी लेकिन फिर भी सिरौली थाना क्षेत्र में अवैध पटाखों की फैक्ट्री कैसी चल रही थी।