पुलिस की एसआईटी टीम ने बीती रात लिया था अपनी हिरासत में, रात भर रहे सीबीगंज की हवालात में, अब जेल होगा नया ठिकाना
बरेली। सैकड़ों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले खुसरो कॉलेज के चेयरमैन और उनके पुत्र को पुलिस की एसआईटी टीम ने बीती रात अपनी हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उन्हें सीबीगंज थाने की हवालात में डाल दिया गया। बुधवार को उनके समर्थन में उनके परिवार के सदस्यों ने थाने पहुँचकर हंगामा करने का प्रयास किया। लेकिन सीबीगंज पुलिस के सामने उन लोगों की एक नहीं चली। इस मामले में सीबीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो पिता-पुत्र को जेल भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि खुसरो कालेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी ने कथित समाजवादी पार्टी नेता विजय शर्मा के साथ मिलकर डी फार्मा की फर्जी डिग्री देकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया जिसके जग जाहिर होने के बाद उनकी संपत्ति से लेकर उनके व उनके ऊपर कानूनी शिकंजा कसने की कवायद तेज हो गई थी। पुलिस की एसआईटी टीम द्वारा गिरफ्तार शेर अली जाफ़री और उनके बेटे फिरोज जाफ़री का जिला अस्पताल में पहले मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जिसके बाद उन्हें जेल भेजा दिया गया है।
दरअसल खुसरो कॉलेज में वर्ष 2019 से 2023 तक फर्जी तरीके से डी फार्मा, बी फार्मा और पैरामेडिकल में 379 छात्रों को प्रवेश किया गया। छात्र कोर्स पूरा करने के बाद जब नौकरी करने पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि उनकी डिग्री फर्जी है। उसके बाद इस मामले में थाना सीबीगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, सीबीगंज निवासी विश्वनाथ शर्मा शांति विहार निवासी विजय शर्मा और शेर अली जाफरी के बेटे फिरोज अली जाफरी को नामजद किया गया था। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात शेर अली जाफ़री और उनके बेटे को एसआईटी ने गिरफ्तार कर थाना सीबीगंज ले आई जिसके बाद लिखा पढ़ी कर बुधवार को उनका चालान कर न्यायलय के सामने पेश किया गया। जहां से सीधा उन दोनों को जेल भेज दिया गया है।
ऑटो से गए जेल, आँखों से झलके आँसू अब रहना होगा सलाखों के पीछे,नहीं आया काम राजनीतिक रसूख
शेर अली जाफरी एक सप्ताह पहले तक गनर सुरक्षा में घूम रहा था। धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज होने के बाद गनर वापस हो गए है। उसकी रिपोर्ट शासन को चली गई। एसपी साउथ मानुष पारीक की अगुवाई में एसआईटी मामले की जांच कर रही थी। एसआईटी टीम ने बुधवार को शेर अली और उसके बेटे फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी से बचने के लिए जाफरी ने बरेली से लखनऊ तक कई राजनेताओं के चक्कर काटे, लेकिन राजनीतिक रसूख काम नहीं आया। पुलिस ने दोनों बाप बेटों को ऑटो के माध्यम से जेल भेजा। जेल जाते समय शेर अली जाफ़री के आँखों से झलक उठे आँसू अब न जाने कब तक रहना होगा सलाखों के पीछे।
विजय शर्मा और प्रधानाचार्य पर भी कसेगा शिकंजा
इस मामले में शांति बिहार के रहने वाले आस्था कंसल्टेंसी के मालिक विजय शर्मा और प्रधानाचार्य पर भी शिकंजा कसेगा इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। एसआईटी ने उनके खिलाफ काफी साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं। जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जा सकती है।