निशुल्क पढ़ रहे बच्चों ने शिक्षा दिवस पर ज्योति ठाकुर को दिया सम्मान
बरेली। कैंट क्षेत्र क्यारा ब्लॉक के खजुआई गांव की ज्योति ठाकुर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाती हैं। वह बताती हैं कि उनके परिवार में किसी ने भी उच्च शिक्षा हासिल नहीं की है। यह बात ज्योति के मन को कचोटती थी। 12वीं पास करने के बाद ही उन्होंने गांव से तीन किलोमीटर दूर करेली गांव के मंदिर परिसर में 150 बच्चों को रोज दो घंटे पढ़ाना शुरू कर दिया।
बच्चे रोजाना पढ़ने आएं, इसके लिए उन्होंने टाइम टेबल भी बना रखा है। रविवार को वह केवल मौखिक कक्षाएं लगाती हैं और शनिवार की खेल की शिक्षा देती हैं। उन्होंने इस नवाचार का नाम संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र रखा है। उनकी इस लगन को देखते हुए शहर के समाजसेवी भी बच्चों को स्टेशनरी मुहैया कराने लगे है। इस कवायद के बीच ही आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल किए है और बच्चों ने शिक्षा दिवस पर गुरु को सम्मान किए।