फरीदपुर बरेली। टांगक्षबीती रात भुता के गाँजव खटेली में पंचायत भवन में चोरी करने के लिए आये बदमाशो को घेर कर एक बदमाश को ग्रामीणो ने पकड लिया। पंचायत भवन के निकट गाँव के कुछ बच्चे करीब दस बजे के आसपास के टहल रहे थे, तो उन्होंने देखा कि पंचायत। भवन पर लगा बल्ब एक दम बन्द हो गया तो उन्हे कुछ सक हुई और बोर भवन के निकट पहुंचे तो उन्हे अन्दर किसी के होने का आभास हुआ। वहीं कुछ कदमो की दूरी पर एक देवस्थान है।
जहां गाँव के बहुत सारे लोग भजन-कीर्तन कर रहे थे बच्चो वहां जाकर सारी जानकारी उन सब को बताई सभी ग्रामीण भवन की तरफ भाग खडे हुये। ग्रामीणों को आता देखकर बदमाश भी भागे और धान के खेत मे छिप गये। और ग्रामीणो ने खेत मे छिपे एक बदमाश को पकड लिया और उसके अन्य साथी फरार हो गए ग्रामीणों ने बदमाश को पुलिस के हबाले कर दिया जिस पर मुकद्दमा पन्जीकृत कर अन्य साथियो की पूछताछ की जा रही है।
पकडे गये बदमाश ने अपना नाम भूरे खां व गाँव मीरगंज के असमतपुर बताया। पूछताछ मे उसने बताया कि वह साथियो के साथ चोरी करने कार से आया था व साथियों के साथ कई गाँव मे चोरी कर चुके है बच्चो की समझदारी से गाँव की एक बडी घटना को रोक लिया गया व बदमाश भी पकडा गया।