सीबीगंज (बरेली)। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा सीबीगंज के उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि आज 27 अक्टूबर यानी रविवार को सीबीगंज के 33 केवी लाइन के मेंटेनेंस के कार्य के कारण सीबीगंज उपकेंद्र से पोषित समस्त फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक बाधित रहेगी।
इस दौरान बिधौलिया, राजा कॉलोनी ,महेशपुर, अटरिया ,सर्वोदय नगर, सन्हैया रानी बाकर नगर ,सनोवा, मिनी बायपास इज्जत नगर, मठ लक्ष्मीपुर, ग्रेटर आकाश, अशरफ खान की छावनी, हॉट मैन गुप्ता नर्सरी, किला छावनी, चंदन नगर सवाले नगर रामपुर रोड
आनंद विहार जागृति नगर ,जीएनटी
आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के बिजली विभाग द्वारा खेद प्रकट किया गया है।
What's Your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1