बरेली। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री से श्यामतगंज बाजार में दुकानदारों के लिए लाए चम्मच का एक ई-रिक्शा चालक ने गबन कर लिया। जब मालिक ने ई-रिक्शा चालक को फोन मिलाया तो उसका फोन भी नहीं उठा जिसके बाद फैक्ट्री मालिक ने ई-रिक्शा चालक को कई जगह तलाश किया जब वह नहीं मिला तो उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
थाने में सुनवाई न होने पर फैक्ट्री मालिक ने कप्तान से इसकी शिकायत की। कप्तान के आदेश के बाद थाने में ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार
थाना सीबीगंज के बन्डिया रोड स्थित परसाखेड़ा निवासी अनुभव गोयल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल की बन्डिया रोड स्थित परसाखेड़ा में लकड़ी के चम्मच बनाने की फैक्ट्री हेै।
उन्होंने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि 27 अगस्त 2024 को उन्होंने लकड़ी के चार बैग चम्मच श्यामतगंज भेजे थे। जिनकी कीमत 18 हजार रुपये थी जो कि ई-रिक्शा चालक लालू यादव के ई-रिक्शा को बुक कर भेजे गए थे। ई-रिक्शा चालक लालू यादव पार्टी के पास माल लेकर पहुंचा तो उन्हें माल पसंद नहीं आया। जिस पर लालू यादव माल को वापस न लाकर अपने साथ ई-रिक्शा पर लेकर चला गया।
18 हजार रुपये के चम्मच जब फैक्ट्री वापस नहीं पहुंचे तो उन्होंने लालू यादव को फोन लगाया तो उसका फोन नहीं उठा। जिस पर उन्होंने लालू यादव को काफी तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद अनुभव थाना सीबीगंज गए तो पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया। जिसके बाद उन्होंने कप्तान से इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा। कप्तान के आदेश के बाद थाना सीबीगंज में आरोपी ई-रिक्शा चालक लालू यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने किया माल बरामद
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अचानक पुलिस हरकत में आ गई। और उसने ई-रिक्शा चालक लालू यादव को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को मय माल के साथ हिरासत में ले लिया है। इस मामले में ई-रिक्शा चालक से पुछताछ की जा रही है।