पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ
बरेली। मीरगंज थाने में तैनात एक चौकीदार की हत्या कर शव को संदिग्ध परिस्थियों में फेंक दिया गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पत्नी के अनुसार मंगलवार देर रात दो लोग घर पर युवक को बुलाने आए थे जिसके बाद शव बरामद हुआ है, पत्नी ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि मीरगंज थाने के चौकीदार चंद्रसेन(45) निवासी ग्राम खमरिया सानी का गांव मंडनपुर जाने वाले रास्ते के पास कच्चे चकरोड पर शव मिला है, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ऊषा देवी ने बताया है कि मंगलवार की रात्रि 9 बजे गांव के ही दो लोग उन्हें घर से बुलाकर ले गए थे, पत्नी ऊषा के मुताबिक उसके पति की हत्या की गई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एसएसआई नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि पत्नी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
सीसीटीवी किए जा रहे चेक
सीओ गौरव सिंह व प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर को जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर खमरिया गांव में मामले की जांच की। घटना स्थल के सीसीटीवी चेक किए जा रहे। ताकि घटना का खुलास किया जा सके।
गले पर निशान दे रहे हत्या की गवाही
गांव के लोगों का कहना है कि शव देखने से पता चलता है कि चौकीदार की गला दबाकर हत्या की गई है। शव के गले पर कई निशान बने हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।