बरेली/आंवला। अलीगंज विकासखंड मझगवां क्षेत्र के ग्राम शिखा में मंगलवार को प्राइमरी स्कूल के प्रधान अध्यापक और सहायक शिक्षक बिना सूचना के स्कूल से गायब रहे स्कूल में तैनात शिक्षामित्र ने 9 बजे स्कूल खोला और 12 बजे स्कूल की छुट्टी कर चले गए इस बात को लेकर गांव अभिवावकों ने नाराजगी जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है।
शिखा गांव रामगंगा के खादर इलाके में बसा हुआ है। इस लिये यहाँ अधिकारी भी काम ही पहुंचाते हैं इसके चलते अध्यापक मनमानी करते हैं यहां शिक्षामित्र समेत तीन अध्यापक तैनात हैं बताते हैं , प्रधान अध्यापक मोहम्मद अर्शी और सहायक शिक्षिका ज्योति मंगलवार को बिना सूचना के ही स्कूल से गायब रहे, और स्कूल नहीं पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को शिक्षामित्र हरिराम ने लगभग 9 बजे प्राइमरी स्कूल खोला, और तीन घंटे के बाद ही छुट्टी कर वह भी स्कूल बंद कर चले गए। ग्रामीणों ने बताया चूंकि इससे पहले भी यहाँ के शिक्षक कई बार ऐसा कर चुके हैं, कई बार बच्चे पूरे दिन स्कूल में इंतजार करते रहते हैं और अध्यापक नहीं आते , इस को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है, मंगलवार को जैसे ही टीचर स्कूल बंद कर गए , वैसे ही ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां सुनील शर्मा को फोन कर शिकायत कर दी। ग्रामीणों ने बताया की खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिक्षकों को इस बात की भनक लग गई कि उनकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से कर दी है, तो वह ग्रामीणों से इस बार कोई कार्रवाई न करने की अनुनय विनय करने लगे।
गांव वालों ने मुझे फोन कर शिक्षकों के ना आने और समय से पहले स्कूल बंद हो जाने की सूचना दी है इस मामले में हम जांच कर कार्रवाई करेंगे।