सीबीगंज। शटरिंग का सामान और उसका किराया मांगने पर आरोपियों ने एक युवक को जमकर पीटा। जिससे वह घायल हो गया। एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना सीबीगंज के सनैया रानी गांव निवासी आसिफ खां ने बताया कि वह एक वर्ष से गांव में रह रहा है। 14 जुलाई को शटरिंग का सामान और उसके किराए को लेकर आरोपियों शाहरुख अंजुम फाहिमा से विवाद हो गया था।
पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस व समाज के भले लोगों ने समझौता करते हुए तय किया कि पीड़ित के सारे पैसे विपक्षी वापस कर देंगे और जो पीड़ित का शटरिंग का समान है वह भी एक गाड़ी की मदद से उसके घर पहुंचवा देंगे। जिसमें 10 दिन का समय तय किया गया। लेकिन विपक्षियों ने सामान वापस नहीं किया और ना ही पैसे दिए।
जब पीड़ित ने दोबारा पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने कहा अपनी गाड़ी में समान भर लाओ। कोई बात हो तो उन्हें फोन कर लेना। जैसे ही वह वहां पहुंचा तो आरोपीगण आग बबूला हो गए और एक राय होकर लाठी डंडे व लातों घूसों से गंदी-गंदी गालियां देते हुए जमकर मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गया।
सूचना देने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। लिखित तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसपर आसिफ खान एसएसपी के दरबार में पहुंचा और आपबीती सुनाई। एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जहां शुरू कर दी।