बरेली। जिला अधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह के दिशा निर्देशानुसार अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता की अध्यक्षता में महर्षि बाल्मीकि जयंती का भव्य आयोजन पिंक सिटी स्थित मंदिर में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा महर्षि बाल्मीकि के लेखों एवं उनके द्वारा किए गए महान कार्यों का वर्णन प्रमुखता से किया गया।
उन्होंने समाज के हर पुरुष को महर्षि वाल्मीकि जैसा बनने के संदेश दिए क्योंकि कोई भी पुरुष अपनी जाति या धर्म से नहीं जाना जाता, बल्कि वह अपने कर्मों से बड़ा होता है एवं वही श्रेष्ठ कार्य उसे समाज में एवं संसार में एक अनोखी पहचान दिलाते है। महर्षि वाल्मीकि द्वारा ही राम जैसे आदिपुरुष चरित्र का वर्णन किया गया था, जो कि युगों युगांतर तक सिद्ध पुरुष रूपी प्रतिभा के रूप में हमेशा समाज में व्याप्त रहेंगे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से पूजा अर्चना करवाई गई एवं भजन तथा श्रीरामचंद्र के गीतों का बखान किया गया।
श्रीरामचंद्र जी के असंख्य कार्य जो मानव हित में किए गए उनका वर्णन बहुत ही खूबसूरती से किया गया। समस्त समाज को श्रीरामचंद्र जी एवं महर्षि वाल्मीकि जैसे बनने के लिए प्रेरणा दी गई। इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, बंदना चौहान, आशा सुविता, नीरज, छाया, दुर्वेश, जयश्री आदि का विशेष सहयोग रहा।