रखी ब्लॉक संसाधन केंद्र की तमाम समस्याएं, ब्लॉक प्रमुख द्वारा मिला समाधान का आश्वासन
बरेली। जिले के भदपुरा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक स्तरीय टीम ने ब्लॉक प्रमुख रवि गंगवार से एक शिष्टाचार मुलाकात की, और उन्हें सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र को भेट किया। देश में अखंडता और एकता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी ने बोलते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि ब्लॉक प्रमुख हमें और हमारे शिक्षक समाज को एकता का संदेश देने में निश्चित ही सफल भूमिका निभायेंगे।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बरेली इकाई द्वारा ब्लॉक प्रमुख के समक्ष कई समस्याओं को रखा गया, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र गंगवार ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख को बताई गई समस्याओं पर उनके द्वारा गंभीरता से विचार विमर्श किया गया, उनके द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कोल्ड वॉटर टैंक, सोलर लाइट, इंटरलॉकिंग आदि कार्य कराने का आश्वासन भी दिया गया है। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य निर्माण कार्य भी कराये जा चुके हैं, जो सराहनीय है। इस शिष्टाचार भेट करने वालो में भदपुरा के मंत्री अरुण गंगवार, संग़ठन मंत्री ललिता प्रसाद गंगवार, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र, ओम बाबू गंगवार, इंद्रपाल गंगवार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।