बरेली/देवरनियाँ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठर्रा निवासी कुंवर पाल ने थाने में दिए से शिकायती पत्र में बताया कि बीते 12 अक्टूबर को समय करीब 3:30 बजे रात्रि को मैं अपने घर के सामने जगह में थोपे गए। उपलों को लेकर कंपाईन चलाने बालों के पास गया था। कि जब भी वह कंपाईन निकाले तो उसके उपले बचा दे। लेकिन कंपन वालों ने उसके उपले दवा दिए। जब उसने इसकी शिकायत उनसे की तो वह उसे वह उसकी मां रामवती बहन लक्ष्मी को गंदी-गंदी गालियां देने लगे जब उसने गालियां देने से मना किया तो लोगों ने लाठी डंडों से मरने लगे।
तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। कुंवर पाल ने कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस को दी है। पुलिस ने तहसील के आधार पर मंगलसेन पुत्र मथुरा प्रसाद, दीपक कुमार पुत्र भौरो प्रसाद, गोमती देवी पत्नी भौरो प्रसाद, किरण कुमारी पुत्र भौरो प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।